2.4kViews
1871
Shares
नई दिल्ली
मध्य प्रदेश के सागर शहर में तैनात एक सेना अधिकारी दो दिन पहले सुबह की सैर के लिए अपने घर से निकले थे, जिसके बाद वे लापता हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लापता अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप कुमार निगम ग्वालियर के निवासी हैं और फिलहाल सागर में महार रेजिमेंट सेंटर (एमआरसी) में तैनात हैं।
पुलिस ने बताया कि वे करीब 6.30 बजे अपनी नियमित सैर के लिए निकले थे, लेकिन घर नहीं लौटे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सेना के जवानों ने पहले लेफ्टिनेंट कर्नल निगम की तलाश की और जब वे नहीं मिले, तो छावनी थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।
FIR दर्ज कर ली गई
पुलिस अधिकारी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है। सिन्हा ने आगे बताया, ‘पुलिस और सेना की टीमें उसकी तलाश कर रही हैं। सुराग पाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।’उन्होंने बताया कि जांच के तहत सेना अधिकारी के परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है।
मपी में हादसा
वहीं कल मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के थांदला-मेघनगर के बीच संजेली रेलवे फाटक के पास एक भीषण सड़क हादसा भी हुआ। इस हादसे में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई। 2:00 बजे निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के पास मोड़ पर ट्राले और कार में टक्कर हो गई।