2.0kViews
1005
Shares
बालाघाट
गृह विभाग ने बुधवार देर रात भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और राज्य पुलिस सेवा (एसपीएस) अधिकारियों के स्थानांतरण की सूची जारी की है। इसमें बालाघाट पुलिस अधीक्षक नगेंद्र सिंह का स्थानांतरण सेनानी, 25वीं वाहिनी विसबल भोपाल किया गया है।
बालाघाट जिले में पहले भी दे चुके हैं सेवा
अब बालाघाट पुलिस अधीक्षक की कमान राजगढ़ एसपी और 2018 बैच के आईपीएस आदित्य मिश्रा संभालेंगे। आदित्य मिश्रा, इससे पहले बालाघाट जिले में बतौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (बैहर) और एएसपी (नक्सल ऑपरेशन) अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
एएसपी रहते हुए आदित्य मिश्रा ने बालाघाट के बहुचर्चित ‘डबल मनी’ मामले में सराहनीय भूमिका निभाई थी। वहीं, आईपीएस नगेंद्र सिंह बालाघाट में लगभग 9 माह ही अपनी सेवाएं दे पाए। उन्होंने अगस्त 2024 में बालाघाट पुलिस अधीक्षक का पद संभाला था।
नगेंद्र सिंह के कार्यकाल में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत इस साल 19 फरवरी को पुलिस को तब बड़ी सफलता मिली थी, जब हाकफोर्स ने एक-साथ चार हार्डकोर महिला नक्सली को मार गिराया था।
इसके अलावा नगेंद्र सिंह के कार्यकाल में पुलिस ने सितंबर 2024 में 14 लाख की इनामी महिला नक्सली साजंती पति गणेश मड़ावी को कान्हा के परसाटोला चिचरंगपुर के जंगल में हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था।