2.5kViews
1411
Shares
झांसी
लावारिस शव के अंतिम संस्कार में अमानवीयता की हद पार कर दी गई। पहले 72 घंटे तक शव लोहे के बॉक्स में सड़ता रहा और जब दुर्गन्ध दम घोंटने लगी तो एंबुलेंस से शव को श्मशान घाट भेजा गया।
यहां, सिर्फ एक युवक शव को किसी तरह पीठ पर लादकर श्मशान घाट के अन्दर ले गया और चिता पर पटक दिया। शव की इस बेकद्री का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस व मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।
शव के अन्तिम संस्कार के समय कोई सिपाही भी नहीं था, इसकी भी जांच की जा रही है। हालांकि इस पूरे मामले में कुछ मजबूरियाँ भी सामने आई हैं।
मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस और मोर्चरी में शवों की बेकद्री के मामले कई बार प्रकाश में आ चुके हैं। आज दो दिन पहले हुए लावारिस शव के अन्तिम संस्कार का 2.37 मिनट का वीडियो वायरल हुआ है।
इसमें एक एम्बुलेंस चालक शव को लेकर बड़ागांव गेट बाहर स्थित मुक्तिधाम पर आता जाता है। वह अपने मुँह और शरीर को कपड़े से ढकने के बाद अकेले ही शव को गाड़ी से खींचकर पीठ पर लादा और करीब 50 मीटर दूर स्थित चिता तक ले गया।
यह युवक अकेले ही शव को चिता पर रखकर अंतिम संस्कार कर देता है। इस पूरी प्रक्रिया का वीडियो बनाया गया, जो वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस व मेडिकल कॉलेज प्रशासन के भी होश उड़ गए और दो तरफा जांच शुरू कर दी गई।
शव का अन्तिम संस्कार कराने की जिम्मेदारी पुलिस की होती है, लेकिन वीडियो में कोई सिपाही नजर नहीं आया, इसकी भी जांच की जा रही है।
यह है नियम
नियम है कि लावारिस शव की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस शव के साथ एक सिपाही को भेजती है और वह उसका विधि विधान से अंतिम संस्कार कराता है, लेकिन शव के साथ कोई सिपाही नहीं गया।
इतना ही नहीं मेडिकल कॉलेज में मृत्यु के बाद भी शव कई दिनों तक यहां पर पड़ा रहा। 3 दिन पहले ही मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मेमो भेजकर पुलिस को सूचना दी थी। शव मोर्चरी में लोहे के बॉक्स में रखा रहा, जिससे वह बुरी तरह से सड़ गया।
मेडिकल कॉलेज में कई दिन से पड़ा था लावारिस शव
बताया गया है कि 35 वर्षीय बीमार युवक को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में 13 मई को भर्ती कराया गया था। उसका कोई परिजन नहीं आया। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गयी थी।
मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने उसकी मृत्यु की सूचना मेडिकल चौकी पुलिस को 28 मई को दी। कई दिन तक मेडिकल कॉलेज में शव के पड़े रहने को लेकर मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सचिन माहुर ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी।