1475
Shares
नई दिल्ली
देश में बढ़ती कूड़े की समस्या को देखते हुए भारतीय प्रदूषण नियंत्रण संघ ने नई दिल्ली के द अशोक होटल में राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया। जहां ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए बदलाव लाने के तरीकों पर चर्चा हुई।
सम्मेलन को वर्चुअली संबोधित करते हुए केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा, जीरो वेस्ट (कचरा मुक्त) की सोच को हकीकत बनाने के लिए हमें समाज के साथ मिलकर काम करना होगा।
दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि अगर हर कॉलोनी कूड़ा मुक्त होने का फैसला ले ले तो दिल्ली में कूड़े के पहाड़ खत्म हो सकते हैं। जब घर पर ही कूड़े का निपटान होगा तो डंपिंग ग्राउंड की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। सरकार पूरा सहयोग करेगी, लेकिन असली बदलाव जनता के सहयोग से ही आएगा।
भारतीय प्रदूषण नियंत्रण संघ ने नई दिल्ली में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया। केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने कचरा मुक्त भारत के लिए सामाजिक सहयोग पर जोर दिया। दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह ने प्रत्येक कॉलोनी को कचरा मुक्त बनाने का आह्वान किया ताकि डंपिंग ग्राउंड की आवश्यकता ही न रहे। उन्होंने जनता के सहयोग को महत्वपूर्ण बताया।