1675
Shares
हाजीपुर
नगर परिषद हाजीपुर के वार्ड संख्या 19 स्थित एसडीओ रोड से पश्चिमी नूनगोला जाने वाली सड़क सह नाला का शनिवार को नगर परिषद की सभापति डा. संगीता कुमारी ने उद्घाटन किया। यह बहुप्रतीक्षित सड़क क्षेत्र की प्रमुख कनेक्टिविटी में शामिल है, जो लंबे समय से जर्जर अवस्था में थी।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय वार्ड पार्षद रईसा खातून ने सभापति का स्वागत बुके देकर किया, जबकि डॉ. सतीश ने सभापति एवं पार्षद को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
उद्घाटन समारोह की शुरुआत वैदिक पूजा से हुई, इसके बाद सभापति और वार्ड पार्षद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर सड़क और नाले का उद्घाटन किया।
सड़क के उद्घाटन से स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखा गया। वर्षों पुरानी समस्या के समाधान पर प्रसन्न होकर लोगों ने सभापति से केक कटवाया और उसे उपस्थित लोगों के बीच वितरित किया। इस मौके पर लोगों ने नगर परिषद और सभापति के प्रति आभार जताया।
36 लाख की लागत से बनी सड़क सह नाला
सभापति डॉ. संगीता ने जानकारी दी कि यह सड़क पिछले बीस वर्षों से जर्जर अवस्था में थी। सड़क और नाले के अलग-अलग निर्माण के चलते क्षेत्र में लगातार जलजमाव और क्षतिग्रस्त रास्ते की समस्या बनी हुई थी।
इस बार करीब 36 लाख रुपये की लागत से सड़क और नाले को एक साथ बनाया गया है, जिससे अब स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि नगर परिषद शहर की मुख्य सड़कों के साथ-साथ गली की सड़कों को भी सुसज्जित और दुरुस्त करने के लिए लगातार प्रयासरत है।
उन्होंने बताया कि सीवरेज और नमामि गंगे जैसी बड़ी परियोजनाओं के चलते कुछ परेशानियां जरूर आईं, लेकिन अब नगर परिषद युद्धस्तर पर काम कर रही है।
इस अवसर पर उपसभापति प्रतिनिधि मनोरंजन कुमार पासवान, समाजसेवी रामु कुमार साहनी, मो. तौहीद आलम उर्फ टिंकू, विनय चंद्र झा, मास्टर अजीमुद्दीन अंसारी, मो. शाहजहां, महमूद आलम, जलेश्वर साह, डा. नितेश शुक्ला, केके सिंह, मो. जावेद, ओसामा फारुकी समेत सैकड़ों स्थानीय लोग उपस्थित थे।