2.4kViews
1436
Shares
वाराणसी
वाराणसी के वरुणा जोन में डीसीपी प्रमोद कुमार ने अपराध नियंत्रण के लिए बड़ा कदम उठाया है। सीमावर्ती थानों और चौकियों पर दो साल से जमे 83 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया है जिनमें उप निरीक्षक हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल शामिल हैं। यह फेरबदल लालपुर-पांडेयपुर शिवपुर चोलापुर रोहनिया और चौबेपुर आदि क्षेत्रों में किया गया है।
अपराधी-पुलिस गठजोड़ को तोड़ने के लिये बार्डर एरिया के थानो और पुलिस चौकियों पर तैनात पुलिस कर्मियों को हटाकर दूसरी जगह के थाना/पुलिस चौकियों पर भेजा गया है। वरूणा जोन के डीसीपी प्रमोद कुमार ने सीमावर्ती थाना/पुलिस चौकियों पर विगत दो वर्ष से जमें 83 पुलिस कर्मियों को हटाकर दूसरे थाना/पुलिस चौकियों पर स्थानांतरित कर दिया है। काशी, गोमती के बाद अब वरूणा जोन अंतर्गत सीमावर्ती थाना/पुलिस चौकियों पर तैनात पुलिस कर्मियों को हटाया गया है।
सीमावर्ती थाना/पुलिस चौकियों पर तैनात छह उप निरीक्षकों को भी दूसरी जगह भेजा गया है, इसके साथ ही 32 हेड कांस्टेबल (मुख्य आरक्षी) एवं 45 कांस्टेबल (आरक्षी) शामिल हैं। लालपुर-पांडेयपुर, शिवपुर, चोलापुर, रोहनिया, चौबेपुर आदि क्षेत्रों में थाना/पुलिस चौकियो पर तैनात पुलिस कर्मियों को हटाया गया है।