इसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल 32 बोर तीन कारतूस और एक मोबाइल बरामद हुआ था। बाद में इसकी निशानदेही पर पुलिस पार्टी से लूटे गये 15 ब्लैंक कारतूस व तीन चार्जर क्लिप बरामद किए थे। इन मुकदमो में अब तक उसकी ओर से चार जमानत प्रार्थना पत्र जिला जज की अदालत में दिए गए, यह सभी निरस्त हो चुके हैं।