बसों के निर्बाध संचालन के लिए परिक्षेत्र में अनुकंपा के आधार पर लगभग 90 मृतक आश्रितों को परिचालकों के पद पर तैनाती सुनिश्चित कर ली गई है। संविदा पर चालकों की भर्ती भी की जा रही है। इसके लिए जगह-जगह कैंप लगाए जा रहे हैं। कैंप के माध्यम से संविदा चालकों की भर्ती की जा रही है।
गोरखपुर से इन कुछ प्रमुख रूटों पर चलेंगी छोटी बसें

  • गोरखपुर-सिकरीगंज-गोला-बड़हलगंज
  • गोरखपुर-पिपराइच-पडरौना
  • गोरखपुर-कसया-पडरौना
  • गोरखपुर-नौगढ़-बढ़नी
  • गोरखपुर-परतावल-कप्तानगंज-तमकुही
  • गोरखपुर-सोनौली-संबद्ध मार्ग