मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार हल्की बारिश हुई है। पूर्वानुमान है कि जून के पहले सप्ताह में भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा। एक जून से छह जून तक कभी आंशिक बादल, कभी तेज हवाएं तो कभी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।
तीन और पांच जून को गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं, जबकि चार और छह जून को बादलों की मौजूदगी के बीच हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वायुमंडलीय एवं समुद्र अध्ययन केंद्र के प्रमुख प्रो. सुनीत द्विवेदी ने बताया कि तापमान में यह उतार-चढ़ाव प्री-मानसून गतिविधियों का हिस्सा है। यदि हवाओं की दिशा दक्षिण-पश्चिमी बनी रही, तो अगले सप्ताह बारिश की तीव्रता और बढ़ सकती है।