2.0kViews
1333
Shares
भोपाल
पीएम मोदी मोदी ने लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर भोपाल में आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में भाग लिया। उन्होंने देवी अहिल्याबाई होल्कर को समर्पित एक डाक टिकट और 300 रुपये का एक विशेष स्मृति सिक्का जारी किया जिस पर उनकी छवि अंकित है। पीएम मोदी ने महिला कलाकारों को राष्ट्रीय देवी अहिल्याबाई पुरस्कार से सम्मानित किया और कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
मध्यप्रदेश के लिए 31 मई का दिन बेहद खास रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में शामिल हुए।
इस मौके पर उन्होंने प्रदेश को करोड़ों की सौगात दी। उन्होंने देवी अहिल्याबाई होल्कर को समर्पित डाक टिकट और 300 रुपए का विशेष स्मृति सिक्का जारी किया। इस सिक्के में देवी अहिल्याबाई की छवि अंकित है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनजातीय, लोक और पारंपरिक कलाओं में योगदान देने वाली महिला कलाकारों को राष्ट्रीय देवी अहिल्याबाई पुरस्कार से सम्मानित किया। उन्होंने भोपाल से दतिया-सतना एयरपोर्ट, इंदौर मेट्रो की येलो लाइन के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर यात्री सेवाओं का वर्चुअली उद्घाटन किया।
पीएम मोदी ने भोपाल से 1,271 अटल ग्राम सुशासन भवनों के निर्माण के लिए 483 करोड़ रुपये की पहली किश्त भी ट्रांसफर की।