वार्ड-24 में आयोजित सभा में उप समाहर्ता विजय कुमार, स्थानीय पार्षद शोभा देवी, पूर्व पार्षद त्रिभुवन राय के अलावा नगर निगम के अभियंता, तहसीलदार, अंचल निरीक्षक एवं वार्ड जमादार भी मौजूद रहे। वार्ड के आधा दर्जन लोगों ने दाखिल खारिज के लिए मुशहरी प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने की बात कही।
इसके बाद भी उनका काम नहीं हो रहा। लोगों ने कल्याणी बाड़ा, जक्की हसन लेन, हमदर्द गली, पांडे गली में पेयजल संकट की शिकायत की। जर्जर दीवान रोड के मरम्मत एवं कच्चे नाला के जगह पक्का नाला बनाने की मांग की।

बनारस बैंक चौक पर हो रहा जलजमाव

वार्ड 16 में आयोजित वार्ड सभा में लोगों ने एक दर्जन से अधिक समस्याओं को रखा। मारवाड़ी हाई स्कूल स्थित पंप के बार-बार खराब होने एवं वार्ड में पेयजल संकट की शिकायत की।
कमरा मोहल्ला, पानी कल चौक एवं चंदवारा संप स्लूस गेट की मरम्मत एवं संप हाउस के निर्माण की मांग की। बनारस बैंक चौक पर होने वाले जलजमाव को दूर करने की बात कही। बालूघाट नाला को पक्का बनाने एवं नाला को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की।

आवास एवं सामुदायिक शौचालय निर्माण की मांग

वार्ड-12 में आयोजित वार्ड सभा में स्थानीय वार्ड पार्षद ममता कुमारी मौजूद रहीं। सभा में वार्ड के लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने, सामुदायिक शौचालय के निर्माण एवं नल-जल योजना का लाभ स्लम क्षेत्र में रहने वालों को देने की मांग की।

लोगों ने वार्ड की गलियों में स्ट्रीट लाइट की कमी, राशन कार्ड का लाभ नहीं मिलने की बात कही। दाउदपुर कोठी के गली एक, दो, चार एवं आठ में कच्ची सड़कें हैं एवं नाले की कोई व्यवस्था नहीं है इसकी शिकायत की। श्रीराम नगर मोहल्ला में सड़क एवं नाला की स्थिति बेहद जर्जर है।