वहीं, पशुपालन विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम ने जिले के 20 ब्लाकों में संचालित पोल्ट्री फार्म पर जाकर नमूना संग्रहित की और एक हजार नमूना जांच के लिए आइवीआरआइ बरेली भेजा। एक सप्ताह बाद रिपोर्ट निगेटिव आई।
सीवीओ डा. धर्मेंद्र पांडेय ने बताया कि गोरखपुर के 20 ब्लाक में स्थित 248 पोल्ट्री फार्म से दोबारा नमूना संग्रहित किया जा रहा है। वहीं मंडल के जिले महराजगंज, देवरिया और कुशीनगर में भी पक्षियों का नमूना लिया जा रहा है। सभी को इकट्ठा करके एक साथ जांच के लिए बरेली भेजा जाएगा।
चिड़ियाघर के निदेशक विकास यादव ने बताया कि संक्रमित बाघिन मैलानी, तेंदुए के दो शाव और हिमालयन गिद्ध समेत 35 वन्यजीवों व पक्षियों के बीट का नमूना लेकर जांच के लिए भोपाल भेजा गया है। एक सप्ताह से अधिक समय हो गया, लेकिन अभी रिपोर्ट नहीं आई। रिपोर्ट के अनुसार दोबारा नमूना लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा।