2.9kViews
1117
Shares
गोरखपुर
ट्रांसफार्मरों को जलने से बचाने में असफल रहने वाले अभियंताओं पर कार्रवाई की शुरुआत हो गई है। सिकरीगंज खंड के गोला ग्रामीण और विधनापार उपकेंद्र में 19 ट्रांसफार्मरों के जलने के मामले में सिकरीगंज के अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) संतोष कुमार, धुरियापार उपखंड के एसडीओ देवेश कुमार, गोला उपखंड के एसडीओ सुशील कुमार, विधनापार के अवर अभियंता (जेई) मनोज कुमार सान्याल और गोला ग्रामीण के जेई अन्नू आनंद पर एक लाख 59 हजार 310 रुपये जुर्माना लगाया है।
जुर्माना की राशि का 10 प्रतिशत एक्सईएन, 30 प्रतिशत एसडीओ और 60 प्रतिशत जेई भरेंगे। इस तरह सिकरीगंज के एक्सईएन संतोष कुमार को 20 प्रतिशत जुर्माना जमा करना होगा। जुर्माना की राशि वेतन से काटी जाएगी। अधीक्षण अभियंता ग्रामीण द्वितीय रमेश कुमार श्रीवास्तव ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं।
फरवरी में बिजली निगम ने अनुरक्षण माह चलाया था। इसमें ट्रांसफार्मरों में तेल की स्थिति, लोड बैलेंसिंग, अर्थिंग व सुरक्षा व्यवस्था की जांच की गई थी। दावा किया गया था कि कमियों को दूर कराया गया है। इसके बाद भी एक अप्रैल से 22 मई के बीच सिकरीगंज खंड क्षेत्र में 19 ट्रांसफार्मर जल गए। इसे लापरवाही मानते हुए कार्रवाई की गई।
यहां इतना जला ट्रांसफार्मर
- गोला ग्रामीण उपकेंद्र – 10 केवीए क्षमता का छह, 25 केवीए क्षमता का तीन और 63 केवीए क्षमता का एक
- विधनापार उपकेंद्र – 10 केवीए क्षमता का पांच, 25 केवीए क्षमता का तीन और 63 केवीए क्षमता का एक
क्षमता बनाने में खर्च
- 10 केवीए 62920
- 25 केवीए 60960
- 63 केवीए 35430
- 19 ट्रांसफार्मर को बनाने पर कुल खर्च – 159310 रुपये
अभियंताओं पर लगा इतना जुर्माना
- एक्सईएन संतोष कुमार – 15930.00
- एसडीओ देवेश कुमार – 23039.00
- जेई मनोज सान्याल – 46077.00
- एसडीओ सुशील कुमार – 24755.00
- जेई अन्नू आनंद – 49509.00