2.2kViews
1037
Shares
बांका
अगर आप ट्रैफिक नियम की अनदेखी कर रहे हैं तो यह लापरवाही जल्द आप पर भारी पड़ने वाली है। ऐसे चालकों का रिकॉर्ड सुरक्षित रखने के लिए पुलिस ने मैन्युअल चालान की जगह ई-चालान काटना शुरु कर दिया है। ऐसे में बार-बार ट्रैफिक नियम की अनदेखी करने वाले चालकों के खिलाफ आसानी से कार्रवाई की जा सकेगी।
तीन बार ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले का ड्राइविंग लाइसेंस होगा रद
अगर किसी वाहन चालक ने लगातार तीन बार ट्रैफिक नियम को तोड़ा है तो ट्रैफिक पुलिस ऐसे वाहन चालक का लाइसेंस रद्द करने के लिए परिवहन विभाग से अनुशंसा करेगी।
बांका में अब तक एक व्यक्ति पर इस तरह की कार्रवाई की गई है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार अगर कोई फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस बनाकर लंबे वक्त से चल रहा है तो वह भी जांच के दौरान आसानी से पकड़ा जाएगा।
ट्रैफिक डीएसपी नीरज कुमार ने बताया कि एक बाइक चालक द्वारा ट्रैफिक नियम को तीन बार तोड़ा गया। इसके बाद उसे बाइक चालक के लाइसेंस को रद्द करने के लिए वीडियो को प्रस्ताव भेजा गया। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक नियम की अनदेखी करने वालों के खिलाफ पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी।इसके साथ-साथ अगर आप बाइक से सफर कर रहे हैं तो दोनों व्यक्ति के लिए हेलमेट अनिवार्य है। अगर पीछे बैठने वाला व्यक्ति बिना हेलमेट का है तो उसका भी चालान काटा जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस इसके लिए पूरे जिले में विशेष अभियान हर रोज चला रहा है। शहर में भी मुख्य चौक चौराहे पर हर रोज चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
फर्जी लाइसेंस पर तुरंत होगा एक्शन
करीब साल भर से परिवहन विभाग के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस और विभिन्न स्थानों की पुलिस मैन्युअल की जगह ई चालान काट रही है। इसके लिए सभी थानों को हैंड होल्ड डिवाइस उपलब्ध कराया गया है।
वाहन चेकिंग के दौरान इस डिवाइस में किसी भी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर सबमिट करने पर उसका डिटेल सामने आ जाता है। साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस असली है या फर्जी, डिवाइस में डाटा फीड करने के साथ ही पता चल जाता है।