1659
Shares
रेवाड़ी
रेवाड़ी में जगन गेट चौकी पुलिस ने शहर के मोहल्ला तोपचीवाड़ा में आइपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाने के आरोप में तीन (बुक्कियों) लोगों को गिरफ्तार किया है।
आरोपितों की पहचान मोहल्ला तोपचीवाड़ा के रहने वाले राजकुमार, मोहल्ला बास सिताबराय के रहने वाले संदेश उर्फ शेरू व मोहल्ला बल्लूवाड़ा के रहने वाले पवन कुमार उर्फ भोलू के रूप में हुई है। सभी आरोपित रायल चैलेंजर बंगलुरु व पंजाब किंग के बीच खेले जा रहे आइपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे थे।
पुलिस ने इनके कब्जे से एक लैपटाप, 10 मोबाइल फोन, आठ हजार चार सौ रुपये और दो स्कूटी बरामद की हैं। बताया जा रहा कि आरोपिताें ने पिछले छह मैचों में साढे 23 लाख रुपये का लेनदेन किया है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार 29 मई की रात को सूचना मिली कि मोहल्ला तोपचीवाड़ा में राजकुमार अपने मकान में कमिशन पर सट्टा खिलाता है। इस समय उसके मकान में मोहल्ला बल्लूवाड़ा के रहने वाले पवन कुमार उर्फ भोलू, मोहल्ला बास सिताबराय के रहने वाले संदेश उर्फ शेरू व मोहल्ला बालासराय के रहने वाले आशीष गौड़ रायल चैलेंज बनाम पंजाब किंग के बीच चल रहे आइपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे हैं।
सूचना के बाद पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। पुलिस को देखकर आरोपितों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने तीनों को मौके पर ही काबू कर लिया। एक आरोपित आशीष कुछ देर पूर्व वहां से चला गया था। तलाशी के दौरान आरोपितों के कब्जे से एक लैपटाप, 10 मोबाइल फोन, 8400 रुपये व दो स्कूटी बरामद की हैं।
पुलिस ने शहर थाना में आरोपितों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।