तलाशी के दौरान परिवार के लोगों ने आरोप लगाया कि एनआइए की टीम ने पूछताछ के दौरान अभद्र व्यवहार और मारपीट की। हालांकि इस आरोप की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने किसी अप्रिय स्थिति से इनकार किया है। खजनी थाने की पुलिस इस दौरान पूरी कार्रवाई में साथ रही।