1486
Shares
हापुड़
हापुड़ के जखैड़ा गांव में ग्रामीणों ने डीएम को शिकायत की है कि राशन डीलर अंगूठा लगवाने के बाद भी राशन नहीं दे रहा है। विरोध करने पर डीलर अभद्रता करता है और लोगों को कई दिन चक्कर काटने पड़ते हैं। डीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं जबकि डीलर ने आरोपों को निराधार बताया है।
हापुड़ के जखैड़ा गांव में रहने वाले कई लोगाें ने डीएम को शिकायती पत्र देकर डीलर पर राशन नहीं देने का आरोप लगाया है। डीएम ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
सिंभावली ब्लाक के जखैड़ा रहमतपुर गांव में रहने वाले कुछ लोगों ने बुधवार को डीएम को शिकायती पत्र दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि राशन डीलर की मनमानी के कारण वह काफी परेशान है। लोगों ने राशन डीलर पर अंगूठा लगवाने के बाद भी राशन नहीं देने का आरोप लगाया।
लोगों ने कहा कि यदि इस बात का विरोध किया जाता है तो वह अभद्रता करने पर उतारू हो जाता है। वहीं कई बार तो उनको कई दिनों तक लगातार चक्कर लगाने पड़ते है।
वहींस, शिकायत करने वालों में हरिओम, सुनील, विपिन शर्मा, रिंकू कुमार, सतीश कुमार, प्रेमपाल आदि लोग मौजूद थे। डीएम ने इस मामले में संबंधित विभाग के अधिकारी को पूरे प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिए। वहीं राशन डीलर ने आरोपों को निराधार बताया है।