1361
Shares
सिवान
उच्च न्यायालय पटना के सीडब्ल्यूजेसी राघवेंद्र शर्मा एवं अन्य बनाम राज्य सरकार एवं अन्य में प्रोन्नति का आदेश सरकार को दिया गया, इसके आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश पर रघुनाथपुर प्रखंड में 10 शिक्षकों को विभाग द्वारा प्रोन्नति दी गई है।
वर्षों से लंबित प्रोन्नति पूरी होने पर जिले भर के शिक्षकों खुशी जताई है। कला में 233 व विज्ञान के 112 शिक्षकों को प्रोन्नति मिली है। इनमें अधिकतर प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति मिली है, जबकि पूर्व से प्रधानाध्यापक पद पर सेवा दे रहे शिक्षकों की प्रोन्नति मिलने पर एमएसीपीएस प्रथम का मिलेगा।
बताया जा रहा है कि यह प्रोन्नति उच्च न्यायालय पटना के सीडब्ल्यूजेसी राघवेंद्र शर्मा एवं अन्य बनाम राज्य सरकार एवं अन्य में प्रोन्नति का आदेश सरकार को दिया गया है। इसी संदर्भ में प्राथमिक शिक्षा के निदेशक ने डीईओ को इसका पालन करने का आदेश दिया था।
बहरहाल रघुनाथपुर में अनिल कुमार मिश्र, राकेश कुमार सिंह, दीनबंधु शर्मा, लालदेव राम, काशीनाथ प्रसाद, अनिल कुमार सिंह, सुरेंद्र राम एवं वीरेंद्र यादव को प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति मिली है।
इन शिक्षकों ने अपने-अपने पदस्थापन के विद्यालय में गुरुवार को योगदान कर लिया। कन्या मध्य विद्यालय में राकेश कुमार सिंह ने योगदान दिया। स्कूल के शिक्षकों ने उनका भव्य तरीके से स्वागत किया।
योगदान देने के बाद राकेश कुमार सिंह ने कहा कि रघुनाथपुर में 59 मध्य विद्यालय है। पूर्व के दो शिक्षक साहेब हुसैन अंसारी और प्रभाकर यादव को एमएसीपीएस प्रथम का लाभ मिलेगा।
प्रखंड के अन्य आठ विद्यालयों में प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति मिलने पर वहां भी नियमित प्रधानाध्यापक योगदान दिए हैं। योगदान के दौरान प्रसेनजीत पांडेय, नसीरुद्दीन अंसारी, आशा सोनी व संतोष कुमार आदि उपस्थित थे।