1843
Shares
दिल्ली
पूर्वी दिल्ली में फ्रेंड्स कालोनी औद्योगिक क्षेत्र में अंडरपास के पास नगर निगम ने अनधिकृत रूप से चल रहे होटल और शराब की दुकान को सील कर दिया। साथ ही बीएसईएस ने उनका बिजली कनेक्शन भी काट दिया।
निगम अधिकारियों ने बताया कि जिस होटल को सील किया गया है, उसकी शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। लोगों ने शिकायत करते हुए बताया था कि इसमें स्कूल में पढ़ने वाले नाबालिग आते हैं। जिन्हें कई बार पकड़ा गया है।
वहीं, लोगों की इस शिकायत पर जांच की गई तो पाया कि होटल अनधिकृत रूप से चल रहा था। इसके पास अनुमति नहीं थी। इस कारण इसे सील कर दिया गया।
इसी तरह होटल की बिल्डिंग के नीचे संचालित हो रहे शराब के ठेके को लेकर शिकायत थी कि वहां पर शराब पीकर लोग हुड़दंग मचाते हैं। यह भी शिकायत थी कि ठेका मंदिर के करीब है। शिक्षण संस्थान भी इससे थोड़ी दूरी पर हैं। इस कारण शराब के ठेके को भी सील कर दिया गया है।