1092
Shares
नई दिल्ली
भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता और विधान परिषद सदस्य के कविता ने अपने भाई और पार्टी के अध्यक्ष केटी रामाराव (KTR) पर आरोप लगाए हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था कि उनके पिता और भारत राष्ट्र समिति के प्रमुख के. चंद्रशेखर राव एक भगवान हैं, जो शैतानों से घिरे हुए हैं।
अब के.कविता ने अपना बयान और आगे बढ़ाते हुए अपने भाई के. टी. रामा राव पर उनके खिलाफ षड्यंत्र रचने, और उन्हें पार्टी से दरकिनार करने का प्रयास करने और पार्टी का बीजेपी में विलय करने का आरोप लगाया है।
‘पार्टी के कुछ लोगों ने लीक कर दिया था मेरा पत्र’
कविता ने इससे पहले शिकायत की थी कि उनके पिता और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री को लिखे गए एक प्राइवेट पत्र को पार्टी के कुछ लोगों ने जानबूझकर लीक कर दिया था।
इस पत्र में उन्होंने कहा था कि पिछले महीने वारंगल में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के रजत जयंती समारोह के दौरान उनके पिता की तरफ से दिया गया भाषण भाजपा के लिए पर्याप्त आलोचनात्मक नहीं था और इससे यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि भविष्य में दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन होगा
‘दूसरे के भाग्य पर होनी चाहिए बहस’
उन्होंने कहा था, ‘दो हफ्ते पहले मैंने केसीआर जी को एक पत्र लिखा था। मैंने पहले भी पत्रों के जरिए अपनी राय उन्हें बताई थी। मैंने हाल ही में कहा था कि साजिशें रची जा रही हैं। मेरे तरफ से लिखा गया पत्र अंदर ही अंदर सार्वजनिक हो गया। पार्टी में हम सभी और तेलंगाना के लोगों को सोचना होगा कि क्या हो रहा है।
बीआरएस नेता ने दुख जताते हुए कहा, ‘केसीआर जी भगवान हैं। लेकिन उनके इर्द-गिर्द कुछ शैतान भी हैं। उनकी वजह से बहुत नुकसान हो रहा है। मैं केसीआर की बेटी हूं। अगर मेरे तरफ से लिखा गया पत्र अंदर ही अंदर सार्वजनिक हो गया, तो पार्टी में दूसरों के भाग्य पर बहस होनी चाहिए।’