कैंपियरगंज थाना पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम ने देर शाम तक नदी में उनकी तलाश की थी। बुधवार की सुबह एक बार फिर उनकी तलाश शुरू हुई और दोपहर एक बजे तीनों का शव बरामद कर लिया गया। थानाध्यक्ष कैंपियरगंज राकेश रोशन ने बताया कि तीनों किशोरियों का शव बरामद हो गया है। बुधवार को हल्का लेखपाल आदित्य कुमार भी मौके पर पहुंचकर जांच की।