2.9kViews
1639
Shares
गोरखपुर
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने बुधवार को रामगढ़ताल के नौकायन स्थित ताल बाजार में छापा मारा। यहां संचालित रेस्टोरेंट लेक व्यू फूड कोर्ट में भारी मात्रा में एक्सपायर खाद्य सामग्री के साथ ही गंदगी मिली। रेस्टोरेंट को दो दिन के लिए बंद करा दिया गया है।
पिपराइच के बरईपुर में मो. खालिद के कारखाने से 22 मई को ली गई पनीर की पहली रिपोर्ट असुरक्षित मिली है। यानी यह मानव स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं था। जल्द ही अन्य नमूनों की रिपोर्ट आने की उम्मीद है। मो. खालिद और उसके दो कर्मचारियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।
सहायक आयुक्त खाद्य डा. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि गौरव कुमार की लेक व्यू फूट कोर्ट के नाम से रेस्टोरेंट है। शाम तकरीबन सात बजे हुई जांच में रेस्टोरेंट में बहुत गंदगी मिली। खाद्य पदार्थों की जांच में दो महीने पहले एक्सपायर हो चुकी आइसक्रीम मिली।
पांच महीने पहले एक्सपायर नमकीन के पैकेट के साथ ही ब्रेड भी एक्सपायर मिला। दूध एक सप्ताह पहले का एक्सपायर मिला। पनीर की गुणवत्ता भी ठीक नहीं मिली। जांच के लिए पानी की बोतल मांगा गया लेकिन संचालक ने नहीं दिया। फ्रिज, डस्टबिन के साथ ही किचन में भी गंदगी मिली।
फरार होने की फिराक में थे हरियाणा के कर्मचारी
पिपराइच के बरईपुर में मिलावटी पनीर बनाने वाले मो. खालिद पर शिकंजा कसता जा रहा है। पनीर के एक नमूने की बुधवार को मिली रिपोर्ट असुरक्षित आई है। इस बीच पता चला है कि एफआइआर दर्ज होने की जानकारी के बाद हरियाणा से आए मो. खालिद के कर्मचारी भागने की फिराक में थे। पुलिस ने सख्ती कर दो को हिरासत में लिया। विवेचक अजीत कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि मो. खालिद का मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया गया है। इससे उसके नेटवर्क की जानकारी मिलेगी।
शिकागो पिज्जा में वेज-नानवेज एक साथ रखे मिले
रामगढ़ताल स्थित जेएसआर गार्डेन के शिकागो पिज्जा रेस्टोरेंट की बुधवार को जांच हुई। यहां सफाई तो मिली लेकिन वेज और नानवेज एक साथ रखे मिले। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने इस पर आपत्ति जताई। संचालक को नोटिस जारी किया गया है।