विभाग ने वर्ष 2023-24 में खरीदे गए वाद्य यंत्रों को वितरित करने की तैयारी शुरू कर दी है। इन्हें वितरित करने के लिए संबंधित संस्थाओं से प्रस्ताव मांगे गए हैं। जिन संस्थाओं से प्रस्ताव संस्कृति निदेशालय को प्राप्त होंगे उन्हें यह वाद्य यंत्र वितरित किए जाएंगे। दो वर्षों से इन वाद्य यंत्रों को वितरित न किए जाने को लेकर मंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाई थी।