खासकर प्रयागराज रूट, लखनऊ, बादशाहपुर समेत छह रूटों पर मांग के अनुरूप कम बसों का संचालन हो रहा है। चालकों की भर्ती की कवायद चल रही है, मगर अभी तक उनकी तैनाती नहीं हुई है। चालकों की तैनाती होने से निगम की आय में बढ़ोतरी तय है।