इन राज्यों में होगी बारिश
छत्तीसगढ़,सिक्किम, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा और बिहार में आंधी-बिजली की संभावना है। वहीं 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। वहीं आज और कल गुजरात के कई राज्यों में हल्की बारिश का अनुमान है।
यूपी में कैसा रहेगा मौसम?
साथ ही यूपी में फिलहाल गर्मी का सिलसिला जारी है, लेकिन बताया जा रहा है 30 मई से 2 जून तक उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हल्की बारिश की संभावना है। यूपी के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
केरल और महाराष्ट्र में बारिश से बुरा हाल
वहीं केरल और मुंबई पिछले तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है। राज्य में कई जगहों पर ट्रेनें देरी से चल रही हैं, निचले इलाकों में पानी भर गया है और ट्रैफिक पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। IMD के मुताबिक, मुंबई में अभी 29 मई यानी कल तक तेज बारिश की संभावना जताई गई है। इसके बाद बारिश की रफ्तार थोड़ा धीमी होगी और तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।
उत्तराखंड और हिमाचल में बारिश
वहीं उत्तराखंड राज्य की अगर बात करें तो उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और मैदानी इलाकों में छिटपुट से लेकर तेज बारिश और गरज के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है।