1676
Shares
गोला
पति-पत्नी के घरेलू विवाद ने शनिवार को सार्वजनिक तमाशे का रूप ले लिया। पत्नी की बेवफाई से आहत युवक दोपहर में बघौरा चौराहे स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गया।
घंटों तक वह टावर से चिल्ला-चिल्लाकर अपनी व्यथा सुनाता रहा और पत्नी व उसके कथित प्रेमी को मौके पर बुलाने की मांग करता रहा। इस हाईवोल्टेज ड्रामे से पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम देर शाम तक जहां उलझी रही।
शनिवार दोपहर करीब दो बजे, बेलपार गांव का रहने वाला समरनाथ मौर्य बघौरा चौराहे पर मोबाइल टावर पर चढ़ गया। ऊपर से उसने अपनी पत्नी पर बेवफाई का आरोप लगाना शुरू कर दिया।
पुलिस पहुंची तो उसने बताया कि पहले मर्चेंट नेवी में काम करता था, बाद में घर आकर मशरूम की खेती करने लगा। उसने पहले पत्नी को नर्सिंग कोर्स कराने के लिए अपनी डेढ़ बीघा भूमि बेच दी और शहर में उसके नाम पर भूमि खरीदी।
रूस में नर्सिंग की पढ़ाई करने के लिए पत्नी का पासपोर्ट भी बनवाया। अभी वह शहर के एक निजी अस्पताल में कार्यरत है जहां काम करने वाले युवक से नजदीकी बढ़ने पर उसे छोड़कर चली गई है। इसकी शिकायत मोहद्दीपुर पुलिस चौकी पर करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
समरनाथ का कहना है कि जब तक पत्नी और वह युवक यहां नहीं आएंगे टावर से नहीं उतरूंगा।” नीचे खड़े स्वजन उसे समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ा है। तकरीबन छह घंटे बाद पत्नी लैपटाप लेकर पहुंची तब युवक टावर से नीचे उतरा।