अब तक 700 से ज्यादा कुत्तों की हो चुकी है नसबंदी

एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर में अब तक 701 कुत्तों की नसबंदी हो चुकी है। इसके रखरखाव और मेंटेनेंस पर पांच साल में लगभग 4.20 करोड़ रुपये की लागत आने की संभावना है। एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर के बनने के बाद नगर निगम क्षेत्र में आवारा घूम रहे कुत्ते जो जन सामान्य को नुकसान पहुंचाते थे तथा रेबीज जैसी बीमारियों की वजह बनते हैं उनकी संख्या वृद्धि को काबू करने में काफी हद तक सफलता प्राप्त होगी।