2.8kViews
1521
Shares
गोरखपुर
पशु तस्करों के विरुद्ध पुलिस का अभियान तेज हो गया है। रविवार की भोर में जेल बाईपास पर शाहपुर पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। फायरिंग कर भाग रहे गुलरिहा क्षेत्र में रहने वाले तस्कर अनूप यादव को जवाबी कार्रवाई में दाएं पैर में गोली लग गई, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।उसके पास से एक तमंचा, दो कारतूस और एक बाइक बरामद हुई।
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि पकड़ा गया अनूप यादव हरसेवकपुर नंबर दो दहला टोला, थाना गुलरिहा का निवासी है और कई मामलों में वांछित था। वह शनिवार को मुठभेड़ में पकड़े गए गो-तस्कर साहब अंसारी का सहयोगी है।
दोनों मिलकर जिले भर से गोवंश चुराकर पिकअप वाहन के जरिए बिहार ले जाकर बेचते थे। इन लोगों ने 21 मई को शाहपुर और 23 मार्च को चिलुआताल थाना क्षेत्र के करीमनगर से गोवंश चोरी किए थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि यह गिरोह इन पशुओं को बिहार में ऊंचे दामों पर बेच देता है।
उसी आधार पर पुलिस ने इस पूरे नेटवर्क पर निगरानी बढ़ाई थी। रविवार की भोर में सूचना मिली कि जेल बाईपास पर अनूप है।शाहपुर के थाना प्रभारी नीरज राय और उनकी टीम ने अनूप यादव को जेल बाईपास के पास घेर लिया, जिसके बाद पुलिस पर तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में उसके दाहिने पैर में गोली लग गई। तीसरे आरोपित हारून की तलाश चल रही है।एसपी सिटी ने बताया कि कि यह गिरोह अंतरराज्यीय स्तर पर गो-तस्करी में संलिप्त रहा है।
घायल अनूप को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पुलिस सुरक्षा में उसका इलाज चल रहा है। पूछताछ में उसने गिरोह से जुड़ी कई अहम जानकारियां दी हैं। पूरे नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त किया जाएगा।