इन अधिकारियों से अब तक मिल चुके हैं पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेतावनी दी है कि आंतकियों को करारा जवाब मिलेगा। पीएम ने कहा था कि आतंकियों के आकाओं को उनकी कल्पना से परे सजा मिलेगी। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब तक सेना, नौसेना और वायुसेना के प्रमुखों से मुलाकात की है। इन अधिकरियों के साथ पीएम मोदी की बैठकें हुईं।
आंतक पर प्रहार की तैयारी!
लगातार अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत आतंकियों और उनके पनाहगारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घाटी में हथियारबंद आतंकियों ने 26 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया था। इस हमले की क्रूरता ने पूरे देश में आक्रोश पैदा कर दिया है।
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ उठाए कड़े कदम
बता दें कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े कदम उठाए हैं। इसमें सिंधु जल संधि और पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को निलंबित करना शामिल है। भारत में पाकिस्तान के मिशनों के राजनयिक कर्मचारियों की संख्या घटा दी गई है।
उधर, पाकिस्तान ने कहा कि भारत की ओर से जल प्रवाह को रोकने के किसी भी कदम को वह युद्ध की कार्रवाई के रूप में देखेगा। इसके अलावा उसने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन करने वाले शिमला समझौते सहित सभी द्विपक्षीय समझौतों को निलंबित करने की धमकी दी है।