इंदौर |
इंदौर में रविवार को ब्राहम्ण समाज की शोभा यात्रा के दौरान विवाद हो गया। यात्रा के दो गुटों के बीच मंच पर न जाने को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद करणी सेना के प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह उर्फ संजू झाला ने तलवार निकाल ली। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।
पूर्वी इलाकों के अध्यक्ष राकेश जोशी के नेतृत्व में निकली यात्रा में करीब डेढ़ हजार लोग शामिल थे। जब यात्रा बंगाली चौराहे पर पहुंची, जहां करणी सेना का मंच लगा था, तो अध्यक्ष राकेश जोशी ने यात्रा को सड़कों की दूसरी ओर मोड़ दिया। इससे उनका पूर्व अध्यक्ष सूरज जोशी से विवाद हो गया। इस दौरान प्रमोद सिंह उर्फ संजू झाला ने तलवार निकाल ली और यात्रा को अपने मंच तक पहुंचाया।
पूर्व विधायक संजय शुक्ला और वर्तमान विधायक गोलू शुक्ला को बीच बचाव करने के लिए आना पड़ा। पुलिस जवान भी मूकदर्शक बने रहे। प्रमोद उर्फ संजू झाला ने बताया कि उन्होंने असामाजिक तत्वों को हटाने के लिए तलवार का सहारा लिया, जो यात्रा को उनके मंच तक नहीं आने दे रहे थे।
प्रमोद उर्फ संजू झाला पूर्व में विधायक महेन्द्र हार्डिया के सामने चुनाव में प्रत्याशी बन खड़े हुए थे लेकिन बाद में समझौता कर उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था।