बालाघाट |
बालाघाट में रविवार दोपहर 2 बजे से नीट परीक्षा शुरू हो गई। जिले में कुल 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों में 2973 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा शाम 5 बजे तक चलेगी।
परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश से पहले पुलिस जांच से गुजरना पड़ा। जांच के बाद ही उन्हें अंदर जाने की अनुमति दी गई। परीक्षा केंद्रों में सीएम राइज बालाघाट, पीएमश्री बालाघाट, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बूढ़ी और शासकीय एक्सीलेंस बालाघाट शामिल हैं।
इसके अलावा कमला नेहरू कन्या महाविद्यालय, पीजी कॉलेज बालाघाट, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज और एमएलबी बालाघाट को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। कलेक्टर मृणाल मीना के निर्देश पर सभी परीक्षा केंद्रों में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं।
इन्होंने संभाली जिम्मेदारी
कंट्रोल रूम में एडीएम जीएस धुर्वे, डिप्टी कलेक्टर राहुल नायक और अधीक्षक एसके बनवाले को नियुक्त किया गया है। साथ ही सहायक ग्रेड कर्मी केके सोनवाने, सौरभ गनवीर और राजेन्द्र मस्करे भी कंट्रोल रूम में तैनात किए गए हैं।