खंडवा |
नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) यूजी एग्जाम 2025 आज रविवार को हो रही है। एग्जाम के लिए खंडवा में 6 सेंटर बनाए गए है, जहां 2400 स्टूडेंट पहुंचे है। दोपहर 2 बजे से शुरू होने वाली एग्जाम के लिए स्टूडेंट की एंट्री सुबह 11 बजे से ही होने लग गई थी। एंट्री के दौरान स्टूडेंट तेज धूप में परेशान होते रहे।
एग्जाम सेंटर शहर के केंद्रीय विद्यालय, उत्कृष्ट विद्यालय, नेहरु स्कूल, कन्या स्कूल सूरजकुंड, एमएलबी स्कूल और एसएन कॉलेज को बनाया गया है। यहां सुबह 11 बजे यानी 3 घंटे पहले से ही स्टूडेंट भीतर एंट्री लेने लग गए। उनके साथ पेरेंट्स भी आए हुए थे। सूरजकुंड कन्या स्कूल सहित सभी सेंटर्स पर कृत्रिम छाव की व्यवस्था नहीं की गई थी।
कई स्टूडेंट ऐसे भी थे, जो खंडवा के अलावा खरगोन, बुरहानपुर, हरदा, बड़वानी और यहां तक की इंदौर से आए हुए थे। एंट्री गेट पर एक महिला और एक पुरूष पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई गई। जो मेटल डिटेक्टर और अन्य संसाधनों से चेकिंग कर स्टूडेंट को एग्जाम रूम की ओर भेज रहे थे। बाहरी गेट पर रोल नंबर की लिस्ट चस्पा की गई थी। जिन्हें चेक कर छात्र अंदर पहुंचे।
सीसीटीवी कैमरों से कर रहे निगरानी
परीक्षा केंद्र के हर कमरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। जिसकी निगरानी नीट मुख्यालय से हो रही है। कक्ष में प्रवेश से पहले चार स्तरों पर जांच के बाद बायोमेट्रिक सत्यापन होने पर प्रवेश दिया गया। परीक्षा केंद्र के दायरे में मोबाइल नेटवर्क को जाम करने के लिए जैमर लगाए गए।