1003
Shares
नई दिल्ली
मुस्तफाबाद के जिस शक्ति नगर इलाके में इमारत गिरने से लोगों की मौत हो गई अब वहां सर्वे होगा। खास तौर पर उन इमारतों का सर्वे होगा जो पांच और छह मंजिल बनी हैं। निगम सर्वे के दौरान यह जांच करेगा कि इमारतों में भार सहन करने की क्षमता है और इससे संबंधित व्यवस्था है या नहीं।
जिन इमारतों में यह नहीं होगा या इमारतें खतरनाक होगी उनको सील करने का अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही निगम इलाके में अवैध निर्माण को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका भी जांच करेगा। इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
निगमायुक्त अश्वनी कुमार ने घटना स्थल का दौरा किया
एमसीडी के अनुसार स्वयं निगमायुक्त अश्वनी कुमार ने घटना स्थल का दौरा उपायुक्त के साथ किया। निगम ने बताया कि जैसे ही इमारत के गिरने की सूचना मिली वैसे ही भवन विभाग, रखरखाव विभाग और स्वच्छता विभाग के फील्ड कर्मचारी आवश्यक उपकरणों और कर्मियों के साथ साइट पर पहुंचे। इसमें जिसमें जेसीबी मशीन और एक श्रमिक बल के साथ राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है
एमसीडी ने जारी बयान में कहा है कि जो इमारत गिरी है वह अनधिकृत कॉलोनी में स्थित है। यह इलाका संकरी गलियों के साथ घनी आबादी वाला है। इमारत 60 वर्ग गज की है। इसमें एक भूतल और तीन अतिरिक्त मंजिलें शामिल हैं।