‘यह घमंडिया गठबंधन है…’
आईएनडीआईए की बैठक पर नित्यानंद राय ने कहा है कि यह ‘घमंडिया गठबंधन’ की बैठक है जिसमें तेजस्वी और कांग्रेस में टकराहट है। बिहार की जनता को ‘सबका साथ सबका विकास वाली’ सरकार चाहिए। परिवारवादी एवं तुष्टीकरण वाले लोग विपक्ष में हैं और रहेंगे।
पश्चिम बंगाल में मौजूदा हालात के लिए ममता बनर्जी जिम्मेदार : जदयू
दूसरी ओर, जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने पश्चिम बंगाल में मौजूदा हालात, अराजकता और फेल कानून व्यवस्था के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है।
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कम से कम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से नसीहत लेने की जरूरत नहीं है। पश्चिम बंगाल में आज जो हालात बने हुए हैं उसके लिए ममता बनर्जी का गैरजिम्मेदाराना बयान एवं कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने में असफल रहने की वजह जिम्मेदार है।
ममता बनर्जी का शासन इससे निपटने में पूरी तरह से नाकाम रहा है। दूसरी तरफ बिहार में अमन चैन और शांति है। यहां बीस वर्षों के नीतीश सरकार के कार्यकाल के दौरान कभी भी कोई दंगा नहीं हुआ और न ही कभी कर्फ्यू लगा।