Friday, August 8, 2025
Home The Taksal News कभी था बेहद खास... अब तहव्वुर राणा का काल बनेगा मिस्ट्री गवाह,...

कभी था बेहद खास… अब तहव्वुर राणा का काल बनेगा मिस्ट्री गवाह, NIA करवाएगी आमना-सामना

1319 Shares
नई दिल्ली
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकी तहव्वुर राणा से पूछताछ शुरू कर दी है। 18 दिनों की हिरासत में एजेंसी उससे कई राज उगलवाना चाहती है। उससे पाकिस्तानी की खुफिया एजेंसी आईएसआई, हमले में शामिल अन्य सहयोगियों और मुंबई के अलावा किन-किन शहरों को निशाना बनाने की साजिश रची गई थी… इस बारे में पूछताछ की जाएगी।
राणा का आमना-सामना एक मिस्ट्री गवाह से करवाया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसी गवाह ने साल 2006 में डेविड कोलमैन हेडली का मुंबई में स्वागत किया था। गवाह उस समय तहव्वुर राणा का बेहद खास था।

हेडली का स्वागत करने वाला बना गवाह

एनआईए के हवाले से बताया कि 2006 से मुंबई हमले की साजिश रची जा रही थी। पाकिस्तान में डेविड हेडली ने आईएसआई और लश्कर के आतंकियों से मिला। उन्होंने हेडली को मुंबई के अहम स्थानों की वीडियोग्राफी करने का निर्देश दिया। इसके बाद हेडली मुबंई पहुंचा। यहां उस प्रोटेक्टेड गवाह ने उसका स्वागत किया।

बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति राणा का करीबी था। उसके ही निर्देश पर हेडली की मेजबानी की थी। अदालत में भी इस गवाह की पहचान को गोपनीय रखा है ताकि सुरक्षा से जुड़ा खतरा पैदा न हो। अब राणा के खिलाफ यही गवाह अहम साबित होगा।

अन्य शहरों में भी रची गई थी साजिश

आतंकी तहव्वुर राणा 18 दिन तक एनआईए की हिरासत में रहेगा। एजेंसी ने राणा से गहन पूछताछ शुरू कर दी है। एनआईए ने अदालत को बताया कि राणा ने देश के अन्य शहरों में भी मुंबई जैसे हमले की साजिश रची थी।

हेडली के साथ मिलकर बनाया था प्लान

गुरुवार की शाम तहव्वुर राणा को अमेरिका से एक चार्टर्ड विमान से दिल्ली लाया गया। तहव्वुर 26/11 के मुख्य साजिशकर्ता डेविड कोलमैन हेडली उर्फ ​​दाऊद गिलानी का करीबी है। हेडली एक अमेरिकी आतंकी है। उसने ही लश्कर-ए-तैयबा और हरकत-उल-जिहादी इस्लामी संगठन के साथ मिलकर मुंबई हमले की साजिश रची थी।

आईएसआई के बारे में होगी पूछताछ

सूत्रों ने बताया कि राणा से पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के अधिकारियों के साथ उसके रिश्तों और हमले के पीछे सटीक भूमिका के बारे में भी पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा राणा को देश के बाकी हिस्सों में ले जाने की योजना है ताकि 17 साल पहले हुए आतंकी हमले के तारों को अहम साक्ष्यों के साथ जोड़ा जा सके। क्राइम सीन रिक्रिएट भी की जा सकती है।

राणा कर चुका इन शहरों की यात्रा

जांच में यह भी सामने आया है कि मुंबई हमले से पहले तहव्वुर राणा ने देश के कई हिस्सों में यात्रा की थी। सूत्रों के मुताबिक राणा ने 13 नवंबर से 21 नवंबर 2008 के बीच अपनी पत्नी समराज राणा अख्तर के साथ हापुड़, आगरा, दिल्ली, कोच्चि, अहमदाबाद और मुंबई की यात्रा की थी। माना जा रहा है कि देश के अन्य शहरों में हमले की उद्देश्य से ही राणा ने इन इलाकों की यात्रा की थी। हालांकि इसकी सटीक जानकारी पूछताछ के बाद ही सामने आएगी।

एनआईए मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ी

सूत्रों के मुताबिक तहव्वुर राणा को सीजीओ कॉम्प्लेक्स में आतंकवाद विरोधी एजेंसी के मुख्यालय के अंदर एक उच्च-सुरक्षा सेल में रखा गया है। यहां चौबीसों घंटे सुरक्षाकर्मी उसकी सुरक्षा में तैनात हैं। उधर, एनआईए कार्यालय के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और दिल्ली पुलिस के जवानों को सुरक्षा में तैनात किया गया है। 

RELATED ARTICLES

₹500 की SIP पर ₹590 का जुर्माना! एक चूक और जेब पर पड़ गया भारी बोझ

म्यूचुअल फंड में SIP के ज़रिए निवेश करने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हर महीने निवेश की राशि ऑटो डेबिट के...

ट्रंप का टैरिफ झटका, इन भारतीय इंडस्ट्रीज पर मंडराया संकट, कुछ सेक्टर अब भी सुरक्षित

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से होने वाले आयात पर 25% का अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की है। यह शुल्क 27 अगस्त...

टमाटर 110, मटर 200 रुपये किलो तक पहुंचा, अभी और बढ़ेंंगे दाम, महंगी सब्जियों के पीछे ये है बड़ा कारण

 चंडीगढ़ की सेक्टर 26 स्थित सब्ज़ी मंडी में इन दिनों सब्ज़ियों की कीमतें आसमान छू रही हैं। खासकर पहाड़ी इलाकों से आने वाली हरी...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

₹500 की SIP पर ₹590 का जुर्माना! एक चूक और जेब पर पड़ गया भारी बोझ

म्यूचुअल फंड में SIP के ज़रिए निवेश करने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हर महीने निवेश की राशि ऑटो डेबिट के...

ट्रंप का टैरिफ झटका, इन भारतीय इंडस्ट्रीज पर मंडराया संकट, कुछ सेक्टर अब भी सुरक्षित

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से होने वाले आयात पर 25% का अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की है। यह शुल्क 27 अगस्त...

टमाटर 110, मटर 200 रुपये किलो तक पहुंचा, अभी और बढ़ेंंगे दाम, महंगी सब्जियों के पीछे ये है बड़ा कारण

 चंडीगढ़ की सेक्टर 26 स्थित सब्ज़ी मंडी में इन दिनों सब्ज़ियों की कीमतें आसमान छू रही हैं। खासकर पहाड़ी इलाकों से आने वाली हरी...

ट्रंप की चेतावनी के बीच Apple का बड़ा प्लान, अमेरिका में करेगा 100 अरब डॉलर का निवेश

टैरिफ के बढ़ते खतरे के बीच टेक दिग्गज Apple Inc. ने अमेरिका में $100 बिलियन (लगभग ₹8.4 लाख करोड़) के निवेश की घोषणा की...

Recent Comments