जर्मनी में नौकरी करता था युवक
इसी बीच रविवार को दोनों पति-पत्नी पंचभूर झरना में स्नान करने गए। स्नान करने के दौरान गहरे पानी में जाने से अतुल की मौत हो गई। घटना की सूचना अतुल की पत्नी प्रिया कुमारी द्वारा डॉयल 112 पर पुलिस को दी गई।
अतुल की पत्नी ने दी घटना की जानकारी
अतुल की पत्नी प्रिया कुमारी ने पुलिस को पूरे घटना की जानकारी दी। इधर, घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ मृतक के घर पर जमा हो गई। घटना के बाद मृतक की पत्नी प्रिया, मां सबिता देवी सहित अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बताते चलें कि अतुल अपने माता-पिता का इकलौता संतान था। पिछले साल बिहार शरीफ की रहने वाली प्रिया से उसकी लव मेरिज शादी हुई थी। अतुल के पिता गांव में ही खेती किसानी करते हैं। उसकी मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है।
मां को पत्नी पर शक
अतुल की मौत मामले में नया मोड़ तब सामने आ गया, जब उसकी मां सबिता देवी ने पत्नी प्रिया पर हत्या करने की आशंका जता मीडिया में बयान दिया। बताया कि बैंगलौर में पढ़ाई के दौरान अतुल की दोस्ती प्रिया के साथ हुई। इसके बाद दोनों ने लव मैरिज शादी की।
शादी के बाद कुछ दिन तक दोनों के बीच रिश्ते अच्छे रहे, लेकिन बाद में दोनों के बीच रिश्ता खराब हो गया। दोनों एक-दूसरे से हमेशा झगड़ते रहते थे। रविवार की सुबह जब दोनों पंचभूर जा रहे थे तब मैंने दोनों को जाने से मना किया था, लेकिन प्रिया ने कहा कि पहले से प्लानिंग की है तो जाने से क्यों मना कर रहे हैं।
मृतक युवक की मां ने कहा कि जानबूझकर प्रिया अतुल को साथ लेकर गई और वहां इस तरह की घटना हुई। मुझे शक है कि मेरे बेटे की हत्या की गई वह ऐसे नहीं मरता। इसकी शिकायत पुलिस से करूंगी।