कूनो में चीतों के आहार के लिए चीतलों की व्यवस्था उनका प्रजनन बढ़ाकर की जाएगी। इसके लिए बागचा गांव में 50 हेक्टेयर क्षेत्रफल में चीतल का ब्रीडिंग एन्क्लोजर (प्रजनन के लिए बाड़ा) तैयार किया जा रहा है। कूनो प्रबंधन के अनुसार, इसका 70 प्रतिशत से ज्यादा काम पूरा हो गया है।
दरअसल, कूनो में चीतों की संख्या 26 हो गई है, इसमें से 17 जंगल में विचरण कर रहे हैं। आहार की पर्याप्त उपलब्धता न होने से वे आबादी क्षेत्र में जा पहुंचते हैं। पिछले 15 दिन में ही दो बार ऐसा हुआ है।