पुलिस कर रही है जांच
सूचना पर पहुंची अशोका गार्डन पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम करवा लिया है। साथ ही मृतक का फोन जब्त कर जांच में लिया है। जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय अभिषेक बचले गौतमनगर झुग्गी क्षेत्र में रहकर ट्रक ड्राइवर का काम करता था। करीब चार साल पहले उसने ऐशबाग स्टेडियम के पास रहने वाली काजल यादव से प्रेम विवाह किया था। दोनों की तीन साल की बेटी भी है।
शादी के कुछ दिनों बाद ही पत्नी करने लगी थी झगड़ा
शुक्रवार को कोर्ट में होने वाला था पति-पत्नी का राजीनामा
मारूति बचले ने बताया कि इसी केस की सुनवाई जज शोभना गौतम के कोर्ट एस-3 में चल रही थी। दोनों के बीच केस को लेकर राजीनामा होने वाला था। इसको लेकर काजल और उसके स्वजन अक्सर अभिषेक से रुपयों की मांग करते थे। उसने कई बार हजारों रुपये उनको दिए हैं। इसी केस में शुक्रवार को अभिषेक की पेशी थी।
पिता ने देखा लाइव आत्महत्या का वीडियो
अभिषेक रात में खाना खाकर पास में ही दूसरे घर सोने चला गया था। मारूती ने बताया कि रात करीब एक बजे उन्होंने फेसबुक पर अभिषेक का लाइव वीडियो देखा, जिसमें उसने खुदकुशी की बात कही थी। वे तुरंत घर पहुंचे तो देखा कि बेटा फंदे पर लटका हुआ है।