यहां हिंदू परिवारों को ही बसाया जाएगा
हिंदू तहसील, हिंदू जिला और हिंदू राष्ट्र तक का सफर होगा तय
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के अनुसार, हिंदू ग्राम के बाद उनकी संकल्पना हिंदू तहसील, हिंदू जिला और हिंदू राष्ट्र तक का सफर तय करने की है। नवरात्र के अवसर पर दो अप्रैल को सामान्य तरह से विधिवत पूजन कर इस हिंदू ग्राम की आधारशिला रखने के दौरान पं. शास्त्री ने कहा कि हिंदू राष्ट्र का सपना हिंदू घर से शुरू होगा। भारत में एक भी ऐसा हिंदू ग्राम नहीं है, इसलिए विचार किया कि बागेश्वर धाम में पहला हिंदू ग्राम बनेगा।
हिंदू ग्राम का निर्माण दो साल में पूरा करने का लक्ष्य
दो वर्षों में निर्माण पूरा करने का लक्ष्यबता दें कि गढ़ा गांव में एक पहाड़ी पर स्थित है बागेश्वर धाम, उसके सामने स्थित दूसरी पहाड़ी पर हिंदू ग्राम बनाया जा रहा है। जिस छह एकड़ भूमि पर यह ग्राम बन रहा है, वह बागेश्वर धाम जनसेवा समिति की है।
भूमि पूजन के बाद गरमाई राजनीति
बागेश्वर धाम में हिंदू ग्राम के शिलान्यास के बाद राजनीति भी गरमा गई है। कांग्रेस ने धर्म के आधार पर कालोनी बसाने को अनुचित करार दिया है। कांग्रेस के प्रवक्ता अब्बास हफीज ने कहा कि यदि संविधान धर्म के आधार पर ऐसे गांव बसाने की अनुमति देता है तो सरकार द्वारा मुस्लिम ग्राम, ईसाई ग्राम और सिख ग्राम बनाने की भी अनुमति दी जाए।
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कही ये बात
उधर, भोपाल के हुजूर से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने इस पहल का स्वागत करते कहा कि हिंदू गांव की कल्पना हिंदुस्तान से की गई है। यह छत्रपति शिवाजी, महाराणा प्रताप, गुरु गोविंद सिंह, गुरु तेग बहादुर, महात्मा गांधी के रामराज्य का सपना है। बागेश्वर धाम के मीडिया प्रभारी कमल अवस्थी ने कहा कि अपने धर्म के लिए कार्य करने की सभी को स्वतंत्रता है।