2.6kViews
1877
Shares
नर्मदापुरम
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के पिपरिया स्थित शहीद भगत सिंह महाविद्यालय में चपरासी ने बीए हिंदी की उत्तर पुस्तिकाएं जांचीं। उसने अतिथि विद्वान के बदले पांच हजार रुपये लेकर कॉपियों का मूल्यांकन किया।
प्राध्यापक डॉ. रामगुलाम पटेल निलंबित
इसकी पुष्टि हो जाने के बाद उच्च शिक्षा विभाग मुख्यालय ने मूल्यांकन कार्य में शिथिलता के लिए जिम्मेदार महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा. राकेश कुमार वर्मा और प्राध्यापक डॉ. रामगुलाम पटेल को निलंबित कर दिया है। मूल्यांकन करने वाले चपरासी, अतिथि विद्वान के विरुद्ध भी विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
बताया जा रहा है कि चपरासी पन्नालाल पठारिका का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करते नजर आ रहा है। विद्यार्थियों ने इसकी शिकायत विधायक ठाकुरदास नागवंशी से की थी। उनकी शिकायत पर उच्च शिक्षा विभाग ने इसकी जांच के लिए एक समिति बनाई।
आरोपित पन्नालाल ने बताया सबकुछ
जांच में सामने आया कि हिंदी की अतिथि विद्वान खुशबू पगारे को आवंटित की गई उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन पन्नालाल ने किया था। खुशबू ने स्वीकार किया कि उन्होंने बुक लिफ्टर राकेश मेहर को सात हजार रुपये देकर अन्य से कापियों का मूल्यांकन करवाने को कहा था। आरोपित पन्नालाल ने बताया कि उसे राकेश मेहर ने पांच हजार रुपये देकर कापियां जांचने का कार्य सौंपा था।