1756
Shares
एटा
निधौली कलां क्षेत्र में एक युवक पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया गया था, जिससे आहत होकर उसने आत्महत्या की थी। इस मामले में 15 दिन बाद अब रिपोर्ट दर्ज हो पाई है। हालांकि किसी भी आरोपित की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
निधौली कलां के गांव फतेहपुर खालसा में 20 मार्च को 25 वर्षीय अंकित उर्फ करुआ ने फंदे पर लटककर जान दे दी थी। घटना के पीछे बताया गया है कि उसका विवाद रनवीर से चल रहा था। अंकित के गांव की ही एक विवाहिता से प्रेम संबंध थे। जिसको लेकर विवाहिता के पति ने 20 मार्च को शाम चार बजे पंचायत बुलाई थी। इस पंचायत में अंकित और चार बच्चों की मां विवाहिता भी मौजूद थी।
पंचायत में अलग-अलग रहने का सुनाया गया था फैसला
पंचायत में गांव के काफी लोग एकत्रित हुए। इस पंचायत में यह तय हुआ कि अंकित और उसकी प्रेमिका आपस में बातचीत नहीं करेंगे और दोनों अलग रहेंगे। इस बात पर अंकित और प्रेमिका ने हामी भर दी। जब पंचायत समाप्त हो गई तो रात नौ बजे अंकित अपनी प्रेमिका के घर पर पहुंच गया, जहां उसके पति व अन्य स्वजन ने उसकी पिटाई कर दी और मामले की सूचना पुलिस को दे दी तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उस समय पुलिस समझा-बुझाकर चली आई।
पुलिस ने मामले को शांत कराया
बाद में रात के समय पुलिस ने अंकित के घर जाकर दबिश दी, तो वह भाग गया, लेकिन उसका भाई अंकुल घर में मिल गया, पुलिस उसे उठा ले गई थी। विवाहिता के पति ने अंकित के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी थी, जिससे क्षुब्ध होकर उसने अपनी जान दे दी।
अब विवाहिता के पति रनवीर और उसके भाई नरेश तथा पिता चरन सिंह व दो अज्ञात के विरुद्ध आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा अंकित के भाई अंकुल ने दर्ज कराया है।