Thursday, July 31, 2025
Home The Taksal News बैंक के फील्ड ऑफिसर ने बांकेबिहारी मंदिर के चुराए 9.50 लाख रुपये,...

बैंक के फील्ड ऑफिसर ने बांकेबिहारी मंदिर के चुराए 9.50 लाख रुपये, कैमरे में कैद हो गई करतूत

2.7kViews
1949 Shares
मथुरा
ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दानपेटी की धनराशि गिनती के दौरान दौरान केनरा बैंक के फील्ड आफिसर ने 9.50 लाख रुपये चुरा लिए। सीसीटीवी में उसकी यह करतूत कैद हो गई। कर्मचारियों की सूचना पर पुलिस ने उसे दबोच लिया। फील्ड आफिसर की जेब से सवा लाख रुपये से बरामद किए गए।इसके बाद उसके द्वारा तीन दिन में गिनती के दौरान चुराए गए 8.21 लाख रुपये भी देर रात बरामद कर लिए। पुलिस रविवार को बैंक कर्मी को जेल भेजेगी।
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा भगवान को अर्पित की जाने वाली भेंट राशि 16 दानपेटियों में डाली जाती है। इसके लिए 16 गोलक लगाई गई हैं। महीने में एक से दो बार यह सभी गोलक खोली जाती हैं। इन गोलक को खोलकर निकलने वाली राशि की गिनती के लिए मंदिर प्रबंधन उन बैंक के कर्मचारियों को बुलाता है, जहां मंदिर के खाते हैं। तीन दिन से गिनती चल रही थी। धनराशि की गिनती के लिए मंदिर प्रबंधन ने अन्य बैंकों के साथ केनरा बैंक के कर्मचारियों को बुलाया था।
शनिवार दोपहर में मंदिर बंद होने के बाद गोलक खोली गईं और फिर धनराशि की गिनती शुरू हुई। गिनती करने वालों में मथुरा स्थित केनरा बैंक का फील्ड आफिसर अभिनव सक्सेना भी था। अभिनव राशि की गिनती करते- करते अपने कपड़ों में नोटों को छिपाने लगा। मंदिर के आंगन में चल रही गिनती पर सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जा रही थी।
मंदिर का कर्मचारी अचानक कंट्रोल रूम में पहुंचा और उसकी नजर नोटों की गिनती कर रहे कर्मचारियों पर गई। कर्मचारी ने जब देखा कि एक बैंक अधिकारी कुछ नोट गिन रहा है, जबकि कुछ छिपा रहा है। इसकी जानकारी वहां मौजूद अन्य कर्मचारी और पुलिस कर्मियों को दी। पुलिस ने अभिनव को पकड़ लिया।
उसकी जेब से सवा लाख रुपये से अधिक बरामद हुए। इसके बाद पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो वह पहले टालमटोल करने लगा लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी नीयत खराब हो गई थी। इसके बाद पुलिस को उसने बताया कि वह यहां तीन दिन से कर रहा है।

जांच में मिले 8.21 लाख से ज्यादा रुपये

अभिनव ने जब पुलिस को बताया कि वह तीन दिन से ऐसा कर रहा है तो पुलिस ने उससे चोरी किए गए अन्य रुपयों के बारे में जानकारी की। जिस पर पता चला कि उसने वह रुपये डैंपियर नगर स्थित ब्रांच में रखे उसके बैग में रखे हैं। इसके बाद पुलिस अभिनव को मथुरा डैंपियर नगर ब्रांच ले गई। यहां से पुलिस ने उसके बैग से 8 लाख 21 हजार से ज्यादा रुपये बरामद कर लिए।

रामपुर का रहने वाला है अभिनव

ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में राशि की गिनती करने वाले अभिनव को चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद केनरा बैंक प्रबंधन ने उसे तत्काल निलंबित कर दिया। वृंदावन ब्रांच के प्रबंधक मोहित ने बताया कि अभिनव वृंदावन ब्रांच में 2020 से 2024 तक तैनात था। इसके बाद उनका लोन डिपार्टमेंट में मथुरा ट्रांसफर हो गया। फिलहाल अभिनव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

एक वर्ष पहले हुई थी शादी

मूल रूप से रामपुर का रहने वाला अभिनव मथुरा के अशोका सिटी कालोनी में रहता है। उसने एक साल पहले लव मैरिज की थी,पत्नी सीए हैं। अभिनव ने पुलिस को बताया है कि उसकी रुपयों को देखकर नीयत खराब हो गई थी। कोतवाली प्रभारी प्रशांत कपिल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली है, रविवार को आरोपित को जेल भेजा जाएगा।

 

RELATED ARTICLES

TAKSAL NEWS: तेल चोरी का मास्टरमाइंड दलाल अशोक उर्फ मीणा कौन? किसके इशारे पर कर रहा अवैध वसूली?-सूत्र

सिंगरौली। जयंत क्षेत्र में इन दिनों तेल चोरी के खेल का मास्टरमाइंड दलाल सुर्खियों में बना हुआ है। यह दलाल न जाने किसके इशारे...

ज्वेलरी खरीदने का सही मौका! 31 जुलाई को सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई बड़ी गिरावट

अगर आप आज सस्ते में गोल्ड ज्वेलरी खरीना चाहते हैं तो ये आपके लिए सही समय हो सकता है। 31 जुलाई को सोने-चांदी की...

TCS में छंटनी के बीच इंफोसिस ने दी गुड न्यूज, 20,000 फ्रेशर्स को करेगी हायर

देश की प्रमुख IT कंपनी इंफोसिस ने ऐसे समय में राहत भरी खबर दी है जब प्रतिस्पर्धी कंपनियों में छंटनी की लहर चल रही...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

TAKSAL NEWS: तेल चोरी का मास्टरमाइंड दलाल अशोक उर्फ मीणा कौन? किसके इशारे पर कर रहा अवैध वसूली?-सूत्र

सिंगरौली। जयंत क्षेत्र में इन दिनों तेल चोरी के खेल का मास्टरमाइंड दलाल सुर्खियों में बना हुआ है। यह दलाल न जाने किसके इशारे...

ज्वेलरी खरीदने का सही मौका! 31 जुलाई को सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई बड़ी गिरावट

अगर आप आज सस्ते में गोल्ड ज्वेलरी खरीना चाहते हैं तो ये आपके लिए सही समय हो सकता है। 31 जुलाई को सोने-चांदी की...

TCS में छंटनी के बीच इंफोसिस ने दी गुड न्यूज, 20,000 फ्रेशर्स को करेगी हायर

देश की प्रमुख IT कंपनी इंफोसिस ने ऐसे समय में राहत भरी खबर दी है जब प्रतिस्पर्धी कंपनियों में छंटनी की लहर चल रही...

UPI ट्रांजैक्शन पर नया नियम लागू, कल से देना होगा Extra चार्ज, इस बैंक ने किया ऐलान

अगर आप UPI पेमेंट करते हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है। देश के प्रमुख निजी बैंकों में शामिल ICICI बैंक ने 1...

Recent Comments