जांच में मिले 8.21 लाख से ज्यादा रुपये
अभिनव ने जब पुलिस को बताया कि वह तीन दिन से ऐसा कर रहा है तो पुलिस ने उससे चोरी किए गए अन्य रुपयों के बारे में जानकारी की। जिस पर पता चला कि उसने वह रुपये डैंपियर नगर स्थित ब्रांच में रखे उसके बैग में रखे हैं। इसके बाद पुलिस अभिनव को मथुरा डैंपियर नगर ब्रांच ले गई। यहां से पुलिस ने उसके बैग से 8 लाख 21 हजार से ज्यादा रुपये बरामद कर लिए।
रामपुर का रहने वाला है अभिनव
ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में राशि की गिनती करने वाले अभिनव को चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद केनरा बैंक प्रबंधन ने उसे तत्काल निलंबित कर दिया। वृंदावन ब्रांच के प्रबंधक मोहित ने बताया कि अभिनव वृंदावन ब्रांच में 2020 से 2024 तक तैनात था। इसके बाद उनका लोन डिपार्टमेंट में मथुरा ट्रांसफर हो गया। फिलहाल अभिनव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
एक वर्ष पहले हुई थी शादी
मूल रूप से रामपुर का रहने वाला अभिनव मथुरा के अशोका सिटी कालोनी में रहता है। उसने एक साल पहले लव मैरिज की थी,पत्नी सीए हैं। अभिनव ने पुलिस को बताया है कि उसकी रुपयों को देखकर नीयत खराब हो गई थी। कोतवाली प्रभारी प्रशांत कपिल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली है, रविवार को आरोपित को जेल भेजा जाएगा।