3.0kViews
1449
Shares
अयाना (ओरैया)
अवैध खनन की सूचना पर एसडीएम अजीतमल ने शुक्रवार को गांव बीझलपुर बालू घाट पर अचानक छापेमारी की। टीम ने यहां पर खनन पट्टे पर से निर्धारित जगह से दूसरे स्थान पर खनन करते हुए पकड़ा। मौके पर मिले तीन बुलडोजर दो ट्रैक्टर समेत अन्य वाहनों को पकड़कर सीज कर दिया।
गांव बीझलपुर बालू घाट पर डीएम इंद्रमणि त्रिपाठी के कार्रवाई के बाद दोबारा अवैध खनन शुरू कर दिया गया। सूचना पर शुक्रवार को एसडीएम अजीतमल हरिश्चंद्र, खनन अधिकारी देशराज सिंह, थानाध्यक्ष विनोद कुमार, लेखपाल अखिलेश ने बीझलपुर घाट पर अचानक छपेमारी की।
अवैध खनन के आरोप में सात वाहन सीज
इस दौरान वहां पर तीन बुलडोजर, दो बकेट लगे ट्रैक्टर, एक डंपर, एक ट्रक को बालू खनन से हटकर दूसरे स्थान पर खनन करते हुए पकड़ लिया। एसडीएम हरीशचंद्र ने बताया बालू घाट का दो नंबर पट्टा पांडेय एंड पांडेय ब्रदर्स के नाम पर पंजीकृत है। खननकर्ता दो नंबर पट्टा को छोड़ कर दूसरे स्थान पर खनन कर रहे थे।
सभी वाहन सीज कर दिया गया है। मामले की रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी गई है। इससे पहले करीब चार माह पहले डीएम ने अचानक छापेमारी की थी। तब भी काफी डंपर, बुलडोजर आदि वाहनों काे सीज किया गया। इसके बाद भी वहां अवैध रूप से खनन किया जा रहा था।