2.8kViews
1744
Shares
जहानाबाद
जहानाबाद के काको प्रखंड अंतर्गत पहल बिगहा गांव में मंगलवार की देर रात्रि नकाबपोश बेखौफ अपराधियों ने एक महिला शिक्षिका को उसके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी।
वारदात को अंजाम देने के बाद भागने के दौरान अपराधियों ने घर के आगे खड़े वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और दहशत फैलाने के उद्देश्य से दर्जनों राउंड फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकले।
घटना के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा
घटना के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है। स्वजन डकैती की नीयत से घटना को अंजाम देने की बात कह रहे हैं। शिक्षिका की पहचान विजेंद्र कुमार की पत्नी कुमारी स्नेहलता के रूप में हुई है।
स्वजन ने बताया कि गोली से जख्मी शिक्षिका को रात्रि में आनन-फानन सदर अस्पताल ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, वहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने गांव पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है।