CSK के लिए Rahul Tripathi अब तक तीनों मैचों में अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके

सीएसके के ओपनर राहुल त्रिपाठी आईपीएल 2025 में अब तक टीम के लिए 3 मैचों में ओपनिंग करते हुए एक बार भी ठोस शुरुआत टीम को नहीं दिला पाए हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ ओपनिंग मैच में राहुल ने मैच में 2 रन बनाए थे।
इसके बाद आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में राहुल के बल्ले से 5 रन निकले थे और राजस्थान के खिलाफ वह 19 गेंदों पर 23 रन बनाकर हसरंगा का शिकार बने। ऐसे में राहुल त्रिपाठी को सीएसके की लगातार दूसरी हार में बड़ा जिम्मेदार माना जा रहा है, क्योंकि वह लगातार 3 मैचों में बल्ले से अच्छी शुरुआत करते नहीं दिखे।