2.6kViews
1749
Shares
नई दिल्ली
Ruturaj Gaikwad Statement: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को आईपीएल 2025 के 11वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने 6 रन से मात दी। इस मैच में मिली हार के साथ सीएसके की टीम को सीजन की लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा, जबकि राजस्थान रॉयल्स की सीजन की पहली जीत रही।
मैच में पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 182 रन का स्कोर बनाया था, लेकिन सीएसके की टीम इसका पीछा करते हुए 6 विकेट खोकर 176 रन ही बना सकी।
इस तरह राजस्थान रॉयल्स ने सीएसके को 6 रन से हराया। सीएसके की लगातार दूसरी हार के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ गुस्से में नजर आए। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान सीएसके की कमजोरी का खुलासा किया।
RR से मिली हार के बाद Ruturaj Gaikwad ने बताई CSK की कमजोरी
मैच गंवाने के बाद सीएसके (RR Vs CSK) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad Statement) ने बताया कि हमने पॉवरप्ले में ज्यादा रन नहीं बनाए, जिसके कारण हम लक्ष्य का पीछा करने में असल रहे। उन्होंने ये भी कहा कि जब 183 रनों का लक्ष्य चेज करने हमें मिला तो मैं काफी खुश था, क्योंकि पिच बल्लेबाजी के लिए शानदार थी और ये रन चेज करने लायक था।
नंबर 3 पर बैटिंग करने को लेकर ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉप ऑर्डर से अच्छी शुरुआत नहीं मिलने के लिए राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) और रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) को इशारों-इशारों में जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,
CSK के लिए Rahul Tripathi अब तक तीनों मैचों में अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके
सीएसके के ओपनर राहुल त्रिपाठी आईपीएल 2025 में अब तक टीम के लिए 3 मैचों में ओपनिंग करते हुए एक बार भी ठोस शुरुआत टीम को नहीं दिला पाए हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ ओपनिंग मैच में राहुल ने मैच में 2 रन बनाए थे।
इसके बाद आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में राहुल के बल्ले से 5 रन निकले थे और राजस्थान के खिलाफ वह 19 गेंदों पर 23 रन बनाकर हसरंगा का शिकार बने। ऐसे में राहुल त्रिपाठी को सीएसके की लगातार दूसरी हार में बड़ा जिम्मेदार माना जा रहा है, क्योंकि वह लगातार 3 मैचों में बल्ले से अच्छी शुरुआत करते नहीं दिखे।