आठ गांवों के किसानों से खरीदी जाएगी जमीन
योजना के तहत पूर्व में आठ गांव की भूमि चिह्नित की गई थी। प्रथम चरण में पांच गांव मथुरापुर, नगला फिरोजपुर, शमशेर, चंपत नगर और भनेड़ा खुर्द की भूमि खरीद का निर्णय लिया गया है।
इन सुविधाओं को विकसित करेगा जीडीए
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण एक समय सीमा निर्धारित करते हुए आपसी सहमति से बैनामा करा भूमि लेगा। यदि समय सीमा में भूमि नहीं मिल पाती है तो अधिग्रहण की जाएगी।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित किए जाने वाले प्लॉटों में बेहतर बुनियादी ढांचे सड़क, जल आपूर्ति, सीवरेज, पार्क, कम्युनिटी सेंटर आदि की सुविधा मिलेगी।
सरकारी योजनाओं में ऋण उपलब्ध कराएं बैंक : डीएम
विकास भवन सभागार में डीएम दीपक मीणा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकिंग समन्वय समिति एवं जिला स्तरीय बैंकिंग समीक्षा समिति की बैठक हुई। इस दौरान सभी बैंको के द्वारा दिसंबर 2024 महीने तक प्राप्त की गई उपलब्धियों की समीक्षा की गई। डीएम ने कहा कि जिन बैंक के साख जमा अनुपात निर्धारित मानक से कमी पाई गई है, वह उसे तय समय में बढा लें।
योजनाओं को लागू कराने में लापरवाह विभागों से मांगा स्पष्टीकरण
कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को डीएम दीपक मीणा ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका (राजस्व से संबंधित) की मासिक प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की। बैठक में योजना और परियोजनाओ को लागू कराने में खराब प्रदर्शन करने वाले विभागों को फटकार लगाई। डीएम ने विभागों से स्पष्टीकरण मांगा। उन्हें कार्यप्रणाली में सुधार न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।
योजना की प्रगति रिपोर्ट में जिले को 40वीं रैंक मिली है। अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि कुछ परेशानियों आ रही थी जो कि अब सही हो गई हैं। आने वाले दिनों रैंकिंग अच्छी आएगी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया गया कि वह समय से योजना के संबंध में पोर्टल पर अपडेट नहीं कर पाए।