1444
Shares
नई दिल्ली
आईपीएल 2025 सीजन शुरू होने में बहुत ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। इसके आगाज से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने अपनी ऑल टाइम बेस्ट आईपीएल प्लेइंग इलेवन चुनी। एडम गिलक्रिस्ट ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 7 भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है।
वहीं, अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान को 12वें खिलाड़ी के तौर पर रखा है। हैरानी की बात यह है कि गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया के किसी खिलाड़ी का चयन नहीं किया। एडम गिलक्रिस्ट ने अपनी प्लेइंग इलेवन में ओपनिंग की जिम्मेदारी क्रिस गेल और रोहित शर्मा को दी है। इसके अलावा विराट कोहली को नंबर तीन पर रखा है।
7 भारतीय खिलाड़ियों को दी जगह
इसके बात नंबर चार पर मिस्टर आईपीएल यानी सुरेश रैना का चयन किया है। जबकि साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स को पांचवें नंबर पर रखा है। इसके अलावा बतौर विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी का चयन किया है। ऑलराउंडर के रूप में रवींद्र जडेजा और और ड्वेन ब्रावो को जगह दी है।
राशिद खान को बनाया 12वां खिलाड़ी
उन्होंने स्पिन गेंदबाज के तौर पर युजवेंद्र चहल को चुना। जबकि तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा को दी है। गिलक्रिस्ट ने अफगानिस्तान के राशिद खान को 12वें खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया है।
एडम गिलक्रिस्ट की ऑल टाइम आईपीएल XI:-
1. क्रिस गेल
2. रोहित शर्मा
3. विराट कोहली
4. सुरेश रैना
5. एबी डिविलियर्स
6. महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर)
7. रवींद्र जडेजा
8. ड्वेन ब्रावो
9. युजवेंद्र चहल
10. लसिथ मलिंगा
11. जसप्रीत बुमराह
12वां खिलाड़ी- राशिद खान
छह सीजन खेला है आईपीएल
गौरतलब हो कि पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के लिए 3 सीजन खेल चुके हैं। इसके बाद इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 3 सीजन पंजाब किंग्स के लिए खेला। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने एक भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी को न चुनकर सभी को हैरान कर दिया।