तेलुगु में छावा का राज
छावा की स्त्री 2 और पुष्पा 2 से तुलना करने से पहले हम आपको बताते हैं कि आखिर विक्की कौशल ने पिछले एक महीने में कितना कारोबार किया है। दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी छावा ने पहले दिन 33 करोड़ रुपये से खाता खोला था और अभी तक इस फिल्म ने सिर्फ हिंदी में 549 करोड़ रुपये के करीब कारोबार कर लिया है। इसे तेलुगु में भी रिलीज कर दिया गया है और इस भाषा में इसने 10 दिन के अंदर करीब 13 करोड़ रुपये कमाए हैं।
पांचवें वीकेंड पर छावा का चला सिक्का
पांचवें हफ्ते छावा ने दी टक्कर
इस लिहाज से सिर्फ पांचवें वीकेंड में छावा ने करीब 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन रहा। पांचवें वीकेंड में इतनी कमाई तो 2024 की दो ब्लॉकबस्टर मूवीज स्त्री 2 और पुष्पा 2 भी नहीं कर पाई थीं। पांचवें वीकेंड में स्त्री 2 ने जहां 16 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था, जबकि पुष्पा 2 ने हिंदी भाषा में 14 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
इन फिल्मों को पछाड़ने की तैयारी में छावा
छावा अभी टॉप 5 हाइएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्मों की लिस्ट में शुमार है। इसने एनिमल को पछाड़कर चौथे पायदान पर कब्जा कर लिया है। अब छावा पुष्पा 2 (830.10 करोड़), जवान (643.87 करोड़), स्त्री 2 (627.02 करोड़) को पछाड़ने के लिए आगे बढ़ रहा है। अभी तक इसने 562.38 करोड़ का कलेक्शन किया है।