19 मार्च को धरती के लिए रवाना होंगी सुनीता विलियम्स
स्पेस स्टेशन पर यात्रियों को पहुंचते देख सुनीता विलियम्स के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। अगले कुछ दिनों तक स्पेस स्टेशन पहुंचे यात्री सुनीता विलियम्स से ISS की जानकारी प्राप्त करेंगे। तय शेड्यूल के मुताबिक, 19 मार्च को सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच धरती के लिए रवाना होंगे।
ये चार यात्री पहुंचे स्पेस स्टेशन
Dragon स्पेसक्राफ्ट के जरिए नासा के कमांडर ऐनी मैक्कलेन, पायलट अयर्स, जापान की स्पेस एजेंसी JAXA के ताकुया ओनिशी और रूस की कोस्मोनॉट किरिल पेसकोव शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, अटलांटिक महासागर में स्पेसक्राफ्ट उतर सकता है।
पिछले 9 महीनों से ISS में फंसी हैं सुनीता विलियम्स
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मर पिछले साल 5 जून को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन गए थे। उन्हें महज एक हफ्ते के बाद धरती पर वापस लौटना था, लेकिन बोइंग स्टारलाइनर में गड़बड़ी की वजह से दोनों वहां फंस गए। 9 महीने से ज्यादा समय से दोनों वहां फंसे हैं।
धरती पर लौटने के बाद सुनीता विलियम्स को चलने में होगी थोड़ी परेशानी
बता दें कि धरती पर लौटने के बाद उनके शरीर में कुछ बदलाव आ सकते हैं। उन्हें वापस जमीन में चलने में थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। दोनों अंतरिक्ष में 9 महीने बिता चुके हैं, ऐसे में पृथ्वी की ग्रैविटी से तालमेल बिठाना उनके लिए आसान नहीं है। NASA’ के पूर्व अंतरिक्ष यात्री लेरॉय चियाओ ने इसको लेकर कहा, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आप संतुलन नहीं बना पाते हैं।