किआ इंडिया ने भारतीय बाजार के लिए अपनी कॉम्पैक्ट SUV सेल्टोस 2025 के नए वैरिएंट्स लॉन्च किए हैं। साथ ही कंपनी ने अपनी इस मिड साइड SUV की पूरी लाइन-अप को अपडेट भी किया है।
अपडेटेड 2025 सेल्टोस में 8 नए वैरिएंट पेश किए गए हैं। नए वेरिएंट के साथ सेल्टोस अब 24 ट्रिम्स में मिलेगी। कंपनी ने तीन फीचर-लोडेड वैरिएंट्स- HTE (O), HTK और HTK (O) भी पेश किए हैं।
इन सभी वैरिएंट में नए फीचर्स भी मिलेंगे। सेल्टोस 2025 के बेस मॉडल HTE (O) की कीमत ₹11.12 लाख (एक्स शोरूम) है। वहीं सेल्टोस का टॉपमॉडल X-Line ₹20,50,900 (एक्स शोरूम) में मिलेगा।
किआ सेल्टोस का माइलेज 17-20.7 kmpl
अपडेटेड सेल्टोस के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले की तरह ही 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 6-स्पीड मैनुअल या CVT के साथ जोड़ा गया है। साथ ही इसमें 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी है, जो 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड DCT के साथ आएगा।
इसके अलावा, अपडेटेड सेल्टोस में 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन भी दिया गया है, जो 6-स्पीड iMT या 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ आता है। किआ सेल्टोस का माइलेज इंजन और ट्रांसमिशन के आधार पर 17-20.7 kmpl यानी किलोमीटर प्रति लीटर तक है।